
देहरादून| 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में भी एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है| राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश के क्रम में 10 फरवरी को सुबह 7:00 से 7 मार्च की शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल के प्रकाशन पर रोक लगा दी है| इस दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी तरह से चुनावी नतीजों का प्रकाशन नहीं किया जाएगा यानी किसी भी पार्टी के हार-जीत के नतीजे पहले ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित नहीं होंगे|
