Bigg boss 15 winner -: सीजन 15 की विनर बनी ये खूबसूरत एक्ट्रेस

बिग बॉस 15 के विनर का नाम सामने आ गया है| इस रियलिटी शो की विनर टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश रही है| बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश के अलावा करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल ने टॉप 3 में एंट्री की| लेकिन पहले स्थान पर तेजस्वी ने दोनों को हराकर अपनी जगह बनाई और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है| तेजस्वी प्रकाश का सीधा मुकाबला प्रतीक सहजपाल के साथ रहा| प्रतीक वोट की कमी के कारण शो को हार गए| प्रतीक इस दशो के फर्स्ट रनरअप रहे हैं|


तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 को सऊदी अरब की जेद्दा में हुआ था| उनके पिता प्रकाश वंयंगकर और भाई प्रतीक वयंगकर इंजीनियर है| वह भी इंजीनियर बनना चाहती थी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी भी की वह इंजीनियर बन भी गई| मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की लेकिन कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस ने अपना कैरियर बनाने का फैसला लिया|
इंजीनियरिंग की डिग्री लेने की साथ ही एक्टिंग की दुनिया में भी तेजस्वी प्रकाश ने कदम रख दिए थे| वह हम हैं जाट आरा साल की थी जब वह महज 18 साल की उम्र में टीवी शो में नजर आने लगी| तेजस्वी का पहला सीरियल ‘2612’ है जो साल 2012 में टेललीकॉस्ट हुआ था| उसके बाद कई धारावाहिक में नजर आई इसमें ‘स्वरागिनी जोड़ें रिश्तों का सूर’ ‘पहरेदार पिया की’ ‘सिलसिला बदलते रिश्तो का’ जैसे टीवी सीरियल में तेजस्वी काम कर चुकी है|