
हरिद्वार| आज सोमवती अमावस्या है और कल 1 फरवरी को मौनी अमावस्या का का स्नान पर्व है| इस बार जिला और पुलिस प्रशासन ने हरकी पैड़ी समेत किसी भी गंगा घाट पर स्नान के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई है|
बता दें कि सोमवती अमावस्या उदया में नहीं आ रही है| ऐसे में स्नान को लेकर दोपहर बाद ही श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की संभावना जताई जा रही है| बॉर्डर पर नियमित चेकिंग चलती रहेगी| जो श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे उनकी भी चेकिंग होगी| इसके अलावा बॉर्डर पर दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने या 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा| और पूर्ण रूप से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के साथ स्नान की छूट है| इससे पहले मकर संक्रांति पर्व पर हर की पैड़ी समेत प्रमुख गंगा घाटों को सील कर दिया गया था| कुछ स्थानीय लोग को ही घाटों पर डुबकी लगाने की छूट मिली थी| लेकिन इस बार जिला और पुलिस प्रशासन ने ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई है|
