अल्मोडा :- शहीद दिवस पर याद किए गए स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानी

देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में अल्मोड़ा पुलिस ने 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आज दिनांक 30.01.2022 को एसएसपी अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा पुलिस कार्यालय में तथा पुलिस लाईन/समस्त थाना/चौकी तथा फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा अधि0/कर्म0 गणों के साथ अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत कोविड मानकों का पालन करते हुए देश के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।