राहत- कोरोना के मामलों में आई गिरावट…… रिकवरी दर में हुई बढ़ोतरी, जानिए पिछले 24 घंटे में सामने आए कितने मामले

देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है जो कि काफी अच्छे संकेत हैं। इससे यह पता चलता है कि अब कोरोना की तीसरी लहर ढलान पर है। और वहीं दूसरी तरफ रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है और 1 दिन में लाखों लोग इस वायरस को मात देकर इससे रिकवर हो रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के कुल 2,34,281 नए मामले दर्ज हुए हैं।और वहीं दूसरी तरफ रिकवरी दर में भी बढ़ोतरी हुई है पिछले 24 घंटे के अंदर 3,52,784 मरीजों ने इस संक्रमण को मात दी है। और रिकवरी रेट भी बढ़कर 94.21% हो गई है।