करोड़पति नेताओं के बीच मात्र 1000₹ की धनराशि के बल पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरा छात्र, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड। राजनीति एक ऐसा खेल जहां पर बिना धनबल के जीतना नामुमकिन सा होता है। वहीं राजनीतिक नेता चुनाव के दौरान लाखों रुपए खर्च कर देते हैं खुद को सत्ता में लाने के लिए मगर इन सबके बीच हल्द्वानी एमबी पीजी कॉलेज से बीए की पढ़ाई पास करने वाले छात्र दिव्यांशु वर्मा महज ₹1000 के बल पर चुनावी मैदान में उतरे हैं।

बीते शुक्रवार को गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले दिव्यांश वर्मा ने नामांकन का पर्चा भरा है जिसमें उन्होंने ₹1000 की नगद धनराशि और 2 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति भरी है। दिव्यांशु की उम्र 28 वर्ष है और उनके पिता हल्द्वानी में ही नगर निगम द्वारा संचालित एक पेट्रोल पंप में कार्यरत हैं। दिव्यांशु ने नामांकन का पर्चा हल्द्वानी सीट से भरा है। दिव्यांशु सिविल सरविसेज की तैयारी कर रहे हैं और उनका कहना है कि राजनीति में सब नेताओं के परिवार या फिर धनी लोग ही भाग लेते हैं मगर इन सब में आम आदमी राजनीति में भाग ही नहीं ले पाता उन्होंने कहा है कि उन्हें उनकी जीत या हार की डर नहीं है बल्कि वे युवाओं को प्रेरणा देना चाहते हैं।