प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी मिली है कि आज दिनांक 28 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी कैडेट्स की रैली को संबोधित करेंगे। दरअसल हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स की परेड समाप्त होने के बाद 28 जनवरी को एनसीसी कैडेट्स की इस रैली का आयोजन किया जाता है।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि यह कार्यक्रम दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में दोपहर 12:00 बजे से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी किया जाएगा तथा उनके द्वारा एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ियों द्वारा की गई मार्च पास्ट की समीक्षा भी की जाएगी। तथा इस दौरान कैडेट्स द्वारा मिक्रोलाइट फ्लाइंग, पैरासेलिंग, सेना की कार्यवाही के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे। तथा इस दौरान सबसे सर्वश्रेष्ठ कैडेट को प्रधानमंत्री द्वारा मेडल और छड़ी देकर सम्मानित किया जाएगा।