पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम एनडी तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की सीएम धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने जिस वक्त उत्तराखंड राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया उस वक्त स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे।
धामी ने कहा कि एनडी तिवारी ने अपने व्यक्तित्व के कारण उत्तराखंड में नव औद्योगिक विकास की नींव डाली, धामी ने कहा कि स्वर्गीय तिवारी ने उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा पंतनगर इंडस्ट्रियल स्टेट का नाम स्वर्गीय तिवारी के नाम पर किया जा रहा है.