Uttarakhand- राज्य में सामने आए कोरोना के 3893 नए मामले……… जानिए आपके जिले में कितने

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 25 जनवरी 2022 को कोरोना के चिंताजनक मामले सामने आए हैं राज्य में आज 3893 नए मामले सामने आए हैं तथा इससे भी अधिक चिंताजनक विषय यह है, कि इस संक्रमण से आज 6 लोगों की मौत हो चुकी है। तथा ऋषिकेश आए 38 पर्यटको में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक आज अल्मोड़ा में कोरोना के 154 नए मामले दर्ज हुए हैं तथा देहरादून से 1316, हरिद्वार से 609, पौड़ी से 214, नैनीताल से 585, बागेश्वर से 64, चमोली से 189, चंपावत से 90, पिथौरागढ़ से 90, यूएस नगर से 290, रुद्रप्रयाग से 108, टिहरी से 100, उत्तरकाशी से 84 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। तथा राज्य में आज इस संक्रमण से 3849 मरीजों ने रिकवरी की है।