Uttarakhand- राज्य के इस क्षेत्र में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके…… पढ़ें पूरी खबर

पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य में आजकल लगातार बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है और ऐसे में ठंड से लोग परेशान होकर अपने घरों के अंदर रजाई में दुबके रहते हैं। मगर बीती रात्रि 1:12 मिनट में पिथौरागढ़ में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को उनके घरों से बाहर आने के लिए मजबूर कर दिया बीती रात्रि जिले के जिला मुख्यालय समेत थल, मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट और बेरीनाग में भूकंप के तेज झटके महसूस किए। जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। रिएक्टर स्केल से नापने पर पता चला कि भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। जानकारी मिली है कि फिलहाल भूकंप से कहीं भी कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है।