आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है जिसमें काफी क्षेत्रों से विरोध भी हो रहा है। व काफी नेता टिकट ना मिलने के कारण असंतुष्ट और नाराज हैं। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह नेताओं को हाथ जोड़कर बनाने में विश्वास रखते हैं तथा सबको एक साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। उनका कहना था, कि टिकट ना मिलने के कारण कुछ नेता नाराज जरूर है मगर बैठकर मिलजुल कर मामला सुलझा लिया जाएगा क्योंकि टिकट बांटने से पहले पार्टी ने काफी विचार-विमर्श व काफी मंथन करके ही उम्मीदवारों का चयन किया है।
इसलिए इस संबंध में किसी के बीच में कोई भी मतभेद नहीं है और यदि कोई नेता टिकट ना मिलने के कारण असंतुष्ट या नाराज है तो बैठ करके मिलजुल कर पार्टी इस मामले को संभाल लेंगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही बची हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।