वाहन चालकों को अब और भी अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि यदि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालकों ने सभी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो चालकों का 200000 से भी ज्यादा रुपए का चालान कट सकता है।ट्रैफिक नियमों का पालन न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने आसपास के लोगों के लिए भी काफी आवश्यक है इसलिए न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यदि किसी भी चालक ने नियमों का पालन नहीं किया तो उसे लाखों रुपए का चालान देना पड़ सकता है जैसे यदि आप ट्रक चला रही है तो आपका ओवरलोडिंग का 5000 रुपए का चालान कट सकता है।
यदि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं है तो 10,000 , फिटनेस पर 10,000 , परमिट वायलेशन 10,000 , यदि इंश्योरेंस नहीं है तो 4000, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर 10000, और यदि निर्माण सामग्री ढकी नहीं है और ट्रक चालक उसे ले जा रहा है तो 20,000, और सीट बेल्ट ना लगाने पर ₹1000 का चालान पड़ सकता है। साथ-साथ चालक से ओवरलोडिंग का 20,000, जुर्माना लिया जाएगा। इससे पहले भी 2019 में नियमों का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति से कुल मिलाकर 2 लाख 500 रुपए का चालान वसूला गया था इसलिए यदि आप चालाक है तो इन सब बातों की सावधानी बरतना आपका कर्तव्य भी है।