युगांडा को 326 रनों से मात देकर भारत ने दर्ज की शानदार जीत…….. पढ़ें पूरी खबर

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से युगांडा को 326 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में भारत ने युगांडा के खिलाफ टॉस हार कर मैच में जीत दर्ज की है। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी। टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए और 406 रनों का लक्ष्य युगांडा की टीम को दिया और अपनी बेहतर गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम ने युगांडा की टीम को 100 रन भी नहीं बनाने दिए और 19.4 ओवरों में 79 रनों में ही मैच को समेट कर अपनी शानदार जीत हासिल कर ली।

मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी राज बावा 162 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। और अंगकृष रघुवंशी ने भी मैच के दौरान 144 रन बनाए और भारतीय टीम की तरफ से एक विशाल स्कोर खड़ा किया। मैच के दौरान अंगकृष रघुवंशी ने 22। चौके और 4 छक्के लगाए तथा 120 गेंदों में 144 रनों की शानदार पारी खेली वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी राज बावा 108 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौके और 8 छक्के लगाए तथा मैच में राज बावा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तथा गेंदबाज़ी में भी टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी तथा कप्तान निशांत सिंधु ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते 4 विकेट चटकाए। और इसी के साथ भारतीय टीम में अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।