Uttarakhand corona update -: राज्य में नहीं थम रहा कोरोना का तांडव लगातार 6 दिन में 35 व्यक्तियों की मृत्यु, मामले 5 हजार के करीब

देहरादून| उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार जोर पकड़ रही है| लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामले पांच हजार के करीब दर्ज किए गए हैं| बीती 24 घंटे में 4759 नए मामले सामने आए हैं जबकि 7 व्यक्तियों की मौत हुई है|


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4759 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई| जिसमें सबसे अधिक देहरादून से 1802 लोग शामिल थे| इसके अतिरिक्त हरिद्वार से 607, नैनीताल से 565,उधम सिंह नगर से 395, पौड़ी गढ़वाल से 259, चमोली से 243, पिथौरागढ़ से 176, रुद्रप्रयाग से 159, अल्मोड़ा से 143,चंपावत से 112, बागेश्वर से 120, टिहरी गढ़वाल से 108, जबकि उत्तरकाशी से 70 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई| इसके अलावा लगातार मौतों के आंकड़ों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है| 16 जनवरी को किसी भी संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई| लेकिन उसके बाद मौतों का आंकड़ा निरंतर सामने आ रहा है| 17 जनवरी को चार मौतें हुई| 18 जनवरी को 6 मौतें हुई| 19 जनवरी को भी 6 मौतें हुई| 20 जनवरी को 4 मौत हुई| 21 जनवरी को 8 मौत हुई जबकि बीते 24 घंटे में यानी 22 जनवरी को 7 संक्रमित हो की मौत हो गई| मोतों के आकड़े में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है| इसे देखते हुए और अधिक चिंता बढ़ रही है|