बागेश्वर- पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही कर दो आरोपियों को 6 माह के लिए किया जिला बदर

बागेश्वर।प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव काफी निकट आ गए हैं कुछ ही दिनों में प्रदेश में चुनाव होंगे तथा प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए इसलिए पुलिस सख्ती का रुख अपना रही हैं। ऐसे में पुलिस जिले में गुंडों और बदमाशों पर कड़ी नजर रख रही है इसी दौरान बागेश्वर की पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत 2 दोषियों को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है।

कोतवाल जगदीश ढकरियाल की जानकारी के मुताबिक दुग बाजार बागेश्वर के निवासी नीरज पिलख्वाल पुत्र भूपाल सिंह को पुलिस ने आईपीसी की धारा2/3 गुंडा नियंत्रण अधिनियम व अभियुक्त मानीखेत निवासी योगेश गोस्वामी पुत्र प्रताप गिरी गोस्वामी को भी पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया है। तथा इन दोनों को पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि 6 महीने से पहले इन दोनों में से कोई भी जिले में कहीं भी अगर नजर आए तो उसी समय दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।