बूथों में मतदान दिवस पर प्रतिबंधित रहेंगे मोबाइल

बागेश्वर| जिले के निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने मतदान के दिन बूथों पर मोबाइल प्रतिबंधित रहने की बात कही है| उन्होंने कहा है कि निर्वाचन कर्मी किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे| वह प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से ले|


पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट को तीसरे दिन स्थानीय पीजी कॉलेज परिसर पर प्रशिक्षण दिया गया| इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता प्रभावी है| सभी निर्वाचन आयोग के अधीन है| पहला दायित्व आयोग के निर्देशों का पालन करना है| इसके अलावा उन्होंने मतदान में गोपनीयता बनाए रखने की बात भी कही| निर्वाचन कार्यों में किसी भी त्रुटि की माफी नहीं होती| सभी मतदान कार्मिक भली-भांति प्रशिक्षण लेंगे| इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में 50% बूथों की वेबकास्टिंग होगी| जिन पर सीधे निर्वाचन आयोग की नजर होगी| इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही की शिकायत क्षमा नहीं की जाएगी|