Almora- कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने की 26500 रुपए के जुर्माने की वसूली

अल्मोड़ा। वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए देश के सभी राज्यों के प्रशासन द्वारा जनता से यही अपील की जा रही है, कि जनता सुरक्षित रहने के लिए कोविड संबंधित गाइडलाइन का पालन करें और साथ में सभी जिलों की पुलिस भी आजकल कोविड संबंधित गाइडलाइन का जनता को पालन कराने का पूरा प्रयास कर रही है इस दौरान पुलिस कुछ सख्ती भी अपना रही है जैसे कोविड संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों से चालान वसूलना आदि।

इसी दौरान अल्मोड़ा जिले की पुलिस भी आजकल काफी सख्त हो गई है तथा जनता के हित में अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा सभी थाना और चौकी प्रभारियों को यह निर्देश दिए गए हैं, कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कोविड संबंधी गाइडलाइन का जनता को पालन कराए। इसी दौरान अल्मोड़ा में अलग-अलग क्षेत्र की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से आज दिनांक 21 जनवरी 2022 को शुक्रवार के दिन 161 लोगों से कोविड संबंधित गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर ₹26500 का चालान वसूला। तथा इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की।