‘क्रीविडा नोवस’ कोरोना जाचं किट को मिली मंजूरी

नई दिल्ली| चिकित्सा उपकरण कंपनी क्रिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज जो कि चेन्नई में है, ने गुरुवार को कहा कि उनकी क्रिविडा नोवेस कोविड-19 भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की मंजूरी मिल चुकी है| यह किट वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन का पता लगाने में भी सक्षम है|


एक बयान में कंपनी ने बताया कि इम्मुजेनिक्स बायोसाइंस के सहयोग से विकसित एक कीट सार्स-कोव-2 वायरस का पता लगाती है| और कोरोना वायरस की डेल्टा और अन्य स्वरूपों से ओमिक्रोन का फर्क भी बतलाती है| कंपनी के अनुसार यह संक्रमण का पता लगाने में 45 मिनट लेती है| और यह भी पता लगा लेती है कि संक्रमण वायरस के किस स्वरूप से हुआ है|