देश के जिन राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उन राज्यों में चुनाव तक धर्म संसद स्थगित कर दी गई है। यह फैसला कोर कमेटी धर्म संसद में लिया गया है। तथा धर्म संसद कोर कमेटी के अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने जानकारी देते हुए बताया है, कि जब तक चुनाव संपन्न नहीं हो जाते चुनावी राज्यों में धर्म संसद स्थगित रहेगी।
उन्होंने कहा कि चुनावी राज्यों के अलावा देश के सभी क्षेत्रों में धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा तथा इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए जिन राज्यों में धर्म संसद का आयोजन होना है वहां संयोजको की नियुक्ति हो चुकी है तथा संयोजक अपने-अपने राज्य में धर्म संसद की तिथि तय कर लेंगे। चुनावी राज्यों में धर्म संसद स्थगित करने का फैसला कोर कमेटी ने चुनाव आयोग के आग्रह करने पर लिया है।
तथा पिछले दिसंबर 2021 में 17 से 19 तारीख तक हरिद्वार में हुई तीन दिवसीय धर्म संसद खूब चर्चाओं में रही तथा उसके बाद धर्म संसद कोर कमेटी के 2 सदस्यो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। तथा इस घटना के बाद अब आगे के धर्म संसदो को लेकर कोर कमेटी काफी सावधानी से फैसले ले रही है और चुनावी राज्यों में धर्म संसद को स्थगित कर दिया गया है।