अध्यक्ष जेपी नड्डा को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का लेटर……….. कहा बिना चुनाव लड़े करेंगे भाजपा और जनता की सेवा

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेटर लिखकर यह बात कही है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे बिना चुनाव लड़े ही भाजपा और जनता की सेवा करेंगे इसलिए उन्हें चुनाव ना लड़वाया जाए। वर्तमान में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट से विधायक है और इस बार उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।