सावधान -: उत्तराखंड में यहां महसूस हुए भूकंप के झटके, जाने क्या थी तीव्रता, भूकंप की दृष्टि से जिला जोन 5 में

बागेश्वर| राज्य में कल सुबह बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए| लेकिन ये झटके हल्की होने के कारण लोगों को इसका एहसास नहीं हुआ| इस भूकंप के झटके से किसी को कोई हानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है| रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है|


जानकारी के अनुसार कल सुबह 6:17 पर जिले के कपकोट, बागेश्वर, गरुर, कांडा, काफीगैर आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए| लोग उठ तो गए थे लेकिन ठंड होने के कारण घरों से बाहर नहीं आए| कुछ स्थानों पर मकान हिलने पर वह घरों से बाहर निकल गए| भूकंप के केंद्र का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है| भूकंप धरती की सतह से 10 मीटर नीचे था| जिसकी तीव्रता 2.5, अक्षांश 30.05 और देशांतर 80.07 था| इस भूकंप के झटके के बारे में जिला आपदा अधिकारी शिखा चौहान ने कहा की भूकंप के झटका हल्का होने के कारण केंद्र का भी पता नहीं चल सका है| कहा कि जिला भूकंप की दृष्टि से जोन 5 में आता है| भूकंप से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है| उन्होंने कहा कि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरा माना जाता है| इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है| जो सामान्यत महसूस नहीं होते| 4.5 की तीव्रता वाले भूकंप घरों और अन्य रचनाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं|