
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में आज भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है जिसके चलते 12वीं तक के स्कूल बंद किए गए हैं। 27 जनवरी को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में देहरादून में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग द्वारा देहरादून में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, देहरादून के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

