
उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में काफी गिरावट आ गई है आज 23 जनवरी को पूरा उत्तराखंड बारिश और बर्फबारी के आगोश में है राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है लंबे इंतजार के बाद पहाड़ों में बर्फ की चादर नजर आ रही है चकराता ,गंगोत्री- यमुनोत्री, अल्मोड़ा, मसूरी आदि क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। आज शुक्रवार को मौसम ने करवट बदल ली और सीजन की पहली बर्फबारी राज्य में देखने को मिली है। बर्फ गिरने के बाद काफी कड़ाके की ठंड पड़ रही है बारिश और बर्फबारी ने जहां एक ओर तापमान गिराया है वहीं दूसरी ओर काफी इंतजार के बाद बर्फबारी देखकर लोग झूमने लगे इसके साथ ही पर्यटक भी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।

