
गणतंत्र दिवस के दौरान दिल्ली में उत्तराखंड की आत्मनिर्भर झांकी प्रदर्शित की जाएगी। भारत पर्व के आयोजन के दौरान 26 से 31 जनवरी तक दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में उत्तराखंड की विकास यात्रा के दर्शन किए जा सकेंगे सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक एवं झांकी के नोडल अधिकारी केएस चौहान के अनुसार झांकी राज्य की सांस्कृतिक, आर्थिक और पारंपरिक आत्मनिर्भरता दर्शाएगी। झांकी के ट्रेलर सेक्शन में पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल और रणसिंघा की आकर्षक तांबे की प्रतिकृतियां है जो कि यहां के शिल्पी और कारीगरों तथा सांस्कृतिक विरासत की कलात्मक महारत का प्रतीक है इसके साथ ही झांकी में तांबे की बड़ी मूर्तियां भी दिखाई गई है।

