बागेश्वर – सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत अमसरकोट व रावतसेरा में आयोजित शिविर में जिलाधिकारी ने शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के दिये निर्देश

बागेश्वर। सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अमसरकोट एवं प्राथमिक विद्यालय रावतसेरा में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया गया। दोनों शिविरों में कुल 945 लोगों ने प्रतिभाग किया तथा बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
अमसरकोट में आयोजित शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा तथा रावतसेरा में उपजिलाधिकारी कांडा डॉ. ललित मोहन तिवारी की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। शिविरों के दौरान कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने आमजन से अपील की कि शिविरों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही जानकारी का अधिकतम उपयोग करें तथा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से भली-भांति परिचित हों। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत की प्रभावी ट्रैकिंग सुनिश्चित की जाए तथा सभी शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को रचनात्मक एवं नवाचारपूर्ण गतिविधियों के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है।
अमसरकोट में आयोजित शिविर में गंगा बिष्ट, उपाध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता परिषद ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार जैसे शिविर सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल हैं, जो प्रशासन को सीधे आमजन तक पहुँचाने और उनकी समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बनते हैं।
शिविर में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, पेयजल, जल जीवन मिशन, समाज कल्याण, कृषि, वन विभाग, उद्यान, शिक्षा, राजस्व, लघु सिंचाई, खाद्य आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभागीय नीतियों को जनसामान्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, नोडल अधिकारी आशीष शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply