अल्मोड़ा:- जिले में 24 घंटे तैनात रहेगा आधुनिक उपकरणों से लैस रेस्क्यू वाहन……लोगों को मिलेगी राहत

अल्मोड़ा। जिले में अब 24 घंटे लगातार आधुनिक उपकरणों से लैस रेस्क्यू वाहन तैनात रहेगा जिले में तेंदुए और अन्य वन्य जीवों से लोगों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। वन विभाग ने यह पहल शुरू की है। तेंदुए की दहशत से लोगों को निजात दिलाने के लिए रेस्क्यू उपकरणों से लैस वाहन 24 घंटे लोगों की सुरक्षा में तैनात रहेगा इस पहल से वन कर्मियों के लिए तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचना आसान होगा और वन्य जीव हमले में घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द उपचार मिल पाएगा। जिले में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए की बढ़ती सक्रियता के बीच यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply