
उत्तराखंड राज्य में साइबर हमलो से बचाव के लिए यूपीसीएल द्वारा एसओसी का गठन किया गया है। यूपीसीएल के एमडी ने सुरक्षा परिचालन केंद्र बनाने हेतु निर्देश भी दिए हैं। साइबर हमलो से बचाव के लिए यह टीम लगातार 24 घंटे मुस्तैद रहेगी और साइबर हमलो के खतरों की पहचान भी करेगी तथा उन्हें रोकने का इंतजाम भी करेगी। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार के अनुसार एसओसी का मकसद साइबर खतरों से बचाव करते हुए आईटी, अवसंरचना, नेटवर्क ,सर्वर एवं डिजिटल प्रणालियों की सतत निगरानी करना है और इससे साइबर हमलो को समय रहते नियंत्रित भी किया जा सकेगा।

