Uttarakhand:- राज्य को स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में मिला लीडर का दर्जा…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य को स्टार्ट अप इंडिया रैंकिंग में लीडर का दर्जा मिला है इसे उद्योग मंत्रालय द्वारा मान्यता दी गई है। मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में राज्य को लीडर के रूप में मान्यता दी गई है। प्रदेश स्टार्टअप नीति के जरिए नवाचार, उद्यमिता, निवेश, प्रोत्साहन और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में उत्तराखंड कामयाब साबित हुआ है और स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में उत्तराखंड को यह मान्यता मिली है। इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को सराहना का प्रमाण पत्र दिया गया है। राज्य के लिए यह सम्मान एवं गर्व का विषय है। सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियों, सरल प्रक्रियाएं ,मजबूत इकोसिस्टम विकसित किया है और युवाओं में नवाचार की अद्भुत क्षमता विकसित करने के लिए राज्य सरकार सहयोग प्रदान कर रही है।

Leave a Reply