Uttarakhand:- राज्य में आज बदलेगा मौसम….. पहाड़ों में बर्फबारी को लेकर जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में आज मौसम बदलने जा रहा है मैदानी जिलों में कोहरे को लेकर एवं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज 16 जनवरी से हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है व पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं और आगामी 21 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम बदलने के चलते राज्य में और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते लोगों को अधिक ठंड महसूस होगी।

Leave a Reply