
अल्मोड़। जिले में कसार देवी के समीप स्थित पपरशैली के जंगल में आग लगने से करीब दो हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। फायर सीजन शुरू होने से पहले ही अल्मोड़ा के जंगल लगातार जल रहे हैं ऐसे में फायर सर्विस की टीम को भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते बुधवार को पपरशैली के जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और काफी मेहनत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जंगल लगातार जल रहे हैं और अलग-अलग क्षेत्र से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है, पपरशैली के जंगल में आग भड़कने से 2 हेक्टेयर वन संपदा क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आग काफी भयानक थी जिसके चलते फायर सर्विस यूनिट को काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी है।

