
अल्मोड़ा। जिले के विभिन्न क्षेत्र में बीते कई समय से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है विभिन्न क्षेत्रों के जंगल जल रहे हैं और ऐसे में एक बार फिर से सोमेश्वर से खबर आ रही है कि चनौदा के जंगल में बुधवार देर शाम को आग भड़क गई। आग लगने के चलते क्षेत्र में अफरा – तफरी का माहौल बन गया और यह आग तेजी से फैलते हुए बरगला तथा गरूड़ा गांव से सटे जंगलों तक पहुंच गई। इस दौरान जंगल जलने के चलते काफी वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा और पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया , ग्रामीणों की सूचना देने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मेहनत मशक्कत के बाद आग पर काबू किया और जब जंगलों की आग शांत हो गई तब जाकर आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

