अल्मोड़ा:- मकर संक्रांति पर स्वच्छता का संकल्प: सिमकिनी नौले के आसपास चला स्वच्छता अभियान

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज सिमकिनी नौले के आसपास स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह नमामि गंगे कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार , राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, अर्थ गंगा एवं स्वच्छ भारत मिशन की भावना के अनुरूप आयोजित किया गया।
यह स्वच्छता अभियान नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट के संरक्षण में संपन्न हुआ, जिसमें योग विभाग के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. गिरीश अधिकारी, लल्लन कुमार सिंह, हेमलता अवस्थी सहित विभाग के विद्यार्थियों — दिव्या रावत, माया मेहता, खुशी बिष्ट, शिवम, आदित्य, सौरभ , योगेश पाल , मो. उमर, अनुराधा धामी, हर्षिता, हेमलता , ललिता, दीपाली, हरदीप सिंह, मनोज रावत, मोहिता, अमित आर्य, नेहा, प्रकाश भट्ट, चेतन लटवाल, गीतांजलि सीजवाली,ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अभियान का उद्देश्य केवल स्वच्छता तक सीमित न होकर जल स्रोतों की पवित्रता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। मकर संक्रांति जैसे शुभ पर्व पर आयोजित यह पहल स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का प्रेरक संदेश देती है।
✨ योग विज्ञान विभाग का यह प्रयास न केवल स्वच्छता की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि समाज को जागरूक करने वाली एक अनुकरणीय पहल भी है।
📢 स्वच्छता है सेवा – स्वच्छता ही संस्कार!

Leave a Reply