जरूरी दस्तावेजों के साथ तुरंत छोड़ें ईरान….. विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ईरान में जारी हिंसा और आंदोलन के बीच भारत ने अपने नागरिकों को लेकर चिंता जताई है और विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है कि भारतीय नागरिक तुरंत वापस लौटे साथ ही सुरक्षा को लेकर सतर्कता भी बरते। विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा है कि भारतीय नागरिक उपलब्ध सभी परिवहन साधनों का उपयोग करें जिसमें कमर्शियल उड़ाने भी शामिल है ताकि वे सुरक्षित रूप से ईरान से बाहर निकाल पाए, अपने साथ जरूरी दस्तावेज रख ले ईरान में मौजूद भारतीय छात्र, तीर्थ यात्री, कारोबारी और पर्यटक है जिन्हें वापस आने के लिए कहा गया है और सभी भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वह अपनी यात्रा और इमीग्रेशन से जुड़े दस्तावेज अपने साथ तैयार रखें, सतर्क रहें और संवेदनशील इलाकों से दूर रहे तथा कोई भी सहायता के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply