Uttarakhand:- किसान ने हल्द्वानी में की आत्महत्या….. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में बीते दिन किसान की आत्महत्या करने की खबर सामने आई थी उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर निवासी किसान ने हल्द्वानी में आत्महत्या की थी और मुख्यमंत्री द्वारा इसके मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से कहा है कि घटना के सभी तथ्यों तथा परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच की जाए जिससे कि सच्चाई सामने आएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से भी पूरी प्रकरण की जानकारी ली है। उन्होंने किसान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को न्याय भी दिलाया जाएगा।

Leave a Reply