
उत्तराखंड राज्य में स्पोर्ट्स अकैडमी खोलने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि राज्य सरकार उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे में राज्य में 23 नई स्पोर्ट्स अकादमी खुलेंगी जिससे कि राज्य के खिलाड़ियों को इससे ट्रेनिंग मिलेगी और वह लाभान्वित होंगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए खेलो इंडिया और फिट इंडिया कैंपेन को लेकर कहा कि इससे देश और प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है तथा युवाओं को भी प्रेरित किया जा रहा है।उन्होंने पहले भी 2025 के समापन कार्यक्रम में 23 नई स्पोर्ट्स अकैडमी खोलने की बात कही थी और फिर से नई स्पोर्ट्स अकैडमी को लेकर उनके द्वारा घोषणा की गई है।

