
उत्तराखंड राज्य में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में वीआईपी के नाम को लेकर फिर से सरगर्मियां बढ़ गई है राज्य में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और वीआईपी को सामने लाने के लिए जनता लगातार कोशिश कर रही है ऐसे में अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलने से आहत हुई अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड की दो सगी बहनों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम खून से पत्र लिखकर भेजा है। सल्ट निवासी कुसुम लता और उनकी छोटी बहन संजना जो कि दसवीं की छात्रा है उन्होंने उप जिला अधिकारी काशीपुर के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या प्रभावशाली लोगों को अपराध करने की छूट है?
पत्र में दोनों बहनों ने लिखा है कि जब देश की एक बेटी को न्याय नहीं मिलता तो बाकी बेटियां खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करें, कुसुम लता किसान मंच की प्रदेश प्रवक्ता और पहाड़ फाउंडेशन की अध्यक्ष है उन्होंने और उनकी छोटी बहन ने खून से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पत्र लिखा है।

