
अल्मोड़ा। जिले में पेयजल लाइन फटने के कारण पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। कोसी नदी से नगर को पेयजल आपूर्ति करने वाली मुख्य पेयजल लाइन कोसी स्थित आरटीओ कार्यालय के समीप फट गई है जिसके चलते एडम्स स्थित पेयजल टैंक में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है और हजारों की संख्या में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। नगर को कोसी नदी से पेयजल मुहैया कराने वाली यह लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और बीते मंगलवार की देर शाम एडम्स जाने वाली लाइन कोसी स्थित आरटीओ कार्यालय के पास फटने से पंपिंग ठप हो गई जिसके चलते एडम्स स्थित पेयजल टैंक में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है ऐसे में पोखरखाली, गोपालधारा, धारानौला, हीराडूंगरी, जाखनदेवी आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।

