
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते बुधवार को अंकिता भंडारी के माता-पिता से मिले उन्होंने बुधवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोनी देवी से मुलाकात की और उन्हें पूर्ण न्याय का आश्वासन दिया। परिवार को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर सरकार सकारात्मक कार्यवाही करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है मुख्यमंत्री का कहना था कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और राज्य सरकार भी पीड़ित परिवार के साथ है। इसके साथ ही अंकिता के माता-पिता ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग भी दोहराई है और कहा है कि इन दिनों इस प्रकरण में जिस तरह का माहौल है उससे वह आहत भी है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिलाया है कि उनकी भावनाओं के अनुरूप ही सरकार आगे बढ़ेगी और उन्हें पूर्ण न्याय दिलाया जाएगा।

