
अल्मोड़ा। जूजित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में विगत दिनों संपन्न हुई “राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर अंडर-18 जूजित्सु चैंपियनशिप-2025” में सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के पदक विजेताओं का अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने अपने कार्यालय में स्वागत किया। उन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण एवं रजत पदक जीतने वाली नगर की दोनों बेटियों का स्वागत करते हुए कहा कि बड़े गौरव की बात है कि संसाधनों का अभाव होने के बावजूद हमारी बेटियों ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का ग़ौरव प्राप्त करने के साथ साथ अल्मोड़ा का नाम राष्ट्रीय पटल पर
रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वह दोनों प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध कराने हेतु हर संभव मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने रजनी नेगी एवं माही बिष्ट के स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर, चांदनी व योगेश सिजवाली प्रतिभाग करने में उनके कोच यशपाल भट्ट की जमकर सराहना की एवं सभी का मिष्ठान, सर्टिफिकेट, मेडल, चाकलेट व स्कूल बैग देकर सम्मानित किया।

