
उत्तराखंड राज्य में नए साल पर मौसम ने भी अपनी करवट बदल ली ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। नए साल में हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ के नर नारायण पर्वत, नीलकंठ वसुंधरा क्षेत्र सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई बृहस्पतिवार को कुछ देर के लिए शाम को बर्फबारी के चलते इन क्षेत्रों में ठंड काफी बढ़ गई है और उसके बाद मौसम विभाग द्वारा आज देहरादून, हरिद्वार ,पौड़ी ,उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत के कुछ क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है इसके बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद है और पर्वतीय इलाकों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश तथा बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले तीन-चार जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और 5 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है।

