
उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जिलों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार है। आज पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदलेगा जिससे कि ठंड में भी बढ़ोतरी होगी, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों में 31 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है और मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जिससे कि वहां पर ठंड बनी रहेगी। इसके साथ ही प्रदेश के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फबारी के आसार हैं।

