अल्मोड़ा:- जिले में इस दिन सहायक अध्यापक के पदों पर होगी काउंसिल

अल्मोड़ा। जिले में 12 जनवरी 2026 को सहायक अध्यापक के पदों पर काउंसिल होगी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर काउंसिल के लिए 12 जनवरी तक इंतजार करना होगा। जिले में 241 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है और अल्मोड़ा जिले के लिए 241 पदों पर 6624 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं और विभाग ने भी पूर्ण तैयारी कर ली है। काउंसिल के बाद प्राथमिकता के आधार पर जिले के दूरस्थ प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती होगी। वर्तमान में जिले के अंतर्गत 1193 प्राथमिक विद्यालय संचालित है जहां सहायक अध्यापकों के 284 पद रिक्त हैं और इनमें से 241 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया निदेशालय के निर्देश पर चल रही है। विभाग को 6634 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं और 12 जनवरी को काउंसिल के बाद शिक्षकों का चयन होगा।

Leave a Reply