Uttarakhand:- राज्य में अब पटवारी, लेखपालों के पास संसाधनों की नहीं होगी कमी….. लैपटॉप के साथ मिलेगा सीयूजी नंबर और डाटा पैक

उत्तराखंड राज्य में अब पटवारी और लेखपालों के पास संसाधनों की कमी नहीं होगी अंश निर्धारण खतौनी को तैयार करने के लिए राज्य में पटवारी, लेखपालों को लैपटॉप के साथ यूसीजी नंबर और डाटा पैक देने का निर्णय लिया गया है। राज्य में अंश निर्धारण खतौनी को तैयार किया जाना है इस कार्य के लिए उत्तराखंड लेखपाल लंबे समय से लैपटॉप ,इंटरनेट की सुविधा और डाटा पैक की मांग कर रहे हैं जिससे कि कार्य और अधिक सुगमतापूर्वक किया जा सके इसके लिए उनके द्वारा आंदोलन भी किया गया था और अब उन्हें संसाधन उपलब्ध कराने के लिए राजस्व परिषद ने प्रस्ताव शासन को भेजा है तथा जल्द ही पटवारी, लेखपालो को यह संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

Leave a Reply