अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में तेंदुए की दहशत…. घोड़े को बनाया निवाला

अल्मोड़ा। जिले में इन दिनों तेंदुए की खबरें लगातार सामने आ रही है ऐसे में जैंती तहसील के आरा- आराखेत में तेंदूए ने घोड़े को अपना निवाला बना लिया है यहां एक महीने के अंतर्गत लगभग 10 से अधिक कुत्तों और बकरियों को तेंदुआ अपना निवाला बना चुका है इसके बाद तेंदुए ने अब घोड़े को अपना निवाला बनाया है। घोड़ा स्वामी धन सिंह रजवार के अनुसार गांव से लगे खेतों में उनका घोड़ा चरने गया था जब घोड़ा घर वापस नहीं पहुंचा तो उन्होंने खोजबीन की और घोड़े का शव खेतों के समीप गधेरे के पास मिला जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई और जागेश्वर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश में गश्त भी की। वन विभाग की सतर्कता के बाद भी तेंदुआ लगातार पालतू जानवरों को अपना निवाला बना रहा है। वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है मगर फिर भी ऐसे मामले काफी अधिक संख्या में सामने आ रहे है और क्षेत्र के लोगों में काफी भय का माहौल है।

Leave a Reply