अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ….. लोगों ने ली राहत की सांस

अल्मोड़ा। जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में तेंदुए को वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे में कैद कर लिया गया है बीते कुछ समय से क्षेत्र में लगातार तेंदुए की दहशत बनी हुई थी जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरा लगाया गया और तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। लगातार तेंदुए की दहशत की शिकायतों के चलते वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है और ट्रैप कैमरे तथा पिंजरे भी लगाए तथा आज रविवार की सुबह महतगांव के ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि गांव में लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया है सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार लोहानी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया तथा उसे अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है और तेंदुए की उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है।