बागेश्वर:-उत्तरायणी मेले के दौरान मीट बाजार बंद करने की मांग

बागेश्वर। जिले में उत्तरायणी मेले के दौरान मीट बाजार को बंद करने की मांग की गई है। जिले में मेला क्षेत्र और पूरे नगर में मीट तथा मांस की दुकानों को बंद करने की मांग विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। डीएम को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीते शुक्रवार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और कहा कि माघ के पवित्र महीने में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले का धार्मिक महत्व है। इस दौरान बागनाथ मंदिर में माघ की खिचड़ी और सरयू घाट में जनेऊ संस्कारों का आयोजन किया जाता है इसलिए मीट मांस की दुकान बंद करने की अपील की गई है। उन्होंने सरयू घाट किनारे मांसाहारी खाने की दुकानों और मेले के दौरान बाजार में मीट मांस की दुकानों को बंद करने की मांग की है।