अल्मोड़ा:- जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी….. डायट परिसर में बनेंगे चार आधुनिक क्रिकेट टर्फ पिच

अल्मोड़ा। जिले में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी सामने आई है यहां पर डायट परिसर में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा खिलाड़ियों के लिए चार आधुनिक क्रिकेट टर्फ पिचों का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में खिलाड़ियों को इसकी सुविधा मिलेगी इन पिचों का निर्माण करने का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। टर्फ पिचों का निर्माण 39.83 लाख रुपए की लागत से होगा और कार्यदायी संस्था ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा पिच निर्माण के बाद स्थानीय खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी और जिले के क्रिकेट को एक नई पहचान भी मिलेगी।