
अल्मोड़ा। जिले के मल्ला महल में उद्यान विभाग की ओर से बीते शुक्रवार को एक दिवसीय माल्टा महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के 250 काश्तकारों ने प्रतिभाग किया। किसानो और काश्तकारों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई और मुख्य अतिथि अजय वर्मा ने महोत्सव का शुभारंभ किया और काश्तकारों को नींबू प्रजाति के फलों का महत्व बताया तथा उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की तरफ से जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनकी भी जानकारी दी। मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार के अनुसार एक दिवसीय माल्टा महोत्सव में जिले के 250 काश्तकार शामिल हुए और उद्यान विभाग की ओर से विपणन तथा प्रोत्साहन के उद्देश्य के चलते इस महोत्सव का आयोजन किया गया। उनका कहना था की काश्तकारों द्वारा तकनीकी दृष्टिकोण लेकर नींबू वर्गीय बागवानी को आगे बढ़ाया जाना चाहिए और इस दौरान काश्तकारों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए।

