Uttarakhand:-कुख्यात विनय त्यागी को पेशी के लिए लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी पर बरसाई थी गोलियां…. दोनों आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस अभिरक्षा के दौरान कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रहे विनय त्यागी पर कुछ बदमाशों ने गोलियां बरसाई थी इस दौरान विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस को भी चोट आई है इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। विनय त्यागी पर गोलियां चलाने वाले दोनों आरोपी पुलिस के कब्जे में है। हमलावरो से वारदात में इस्तेमाल किए गए तमंचे भी बरामद किए गए हैं और दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों ही आरोपियों ने हत्या के इरादे से विनय त्यागी पर गोलियां चलाने की बात स्वीकार कर ली है तथा पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्यवाही करेगी।