Uttarakhand:- विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए चुनाव आयोग ने तैनात किए 167 नए अफसर….. जारी हुई अधिसूचना

उत्तराखंड राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए चुनाव आयोग द्वारा 167 नए अफसरो की तैनाती कर दी गई है जिसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है। प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रो में विशेष गहन पुनरीक्षण को देखते हुए चुनाव आयोग ने 167 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है और इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। हर जिले के लिए ऐईआरओ तैनात हुए हैं जिसमें पिथौरागढ़ में 14, गढ़वाल में 20, अल्मोड़ा में 12, चंपावत में 6, नैनीताल में 11, उधम सिंह नगर में 18, उत्तरकाशी में 11, रुद्रप्रयाग में आठ ,टिहरी गढ़वाल में 12, देहरादून में 13, हरिद्वार में 19 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।